चंदौली। हाल के दिनों में चंदौली पुलिस की साख गिरी है। आपराधिक वारदातों में तेजी और पुलिस की नाकामी ने कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आलम यह कि महकमे के आलाधिकारियों को डैमेज कंट्रोल में जुटना पड़ रहा है। अलीनगर थाना अंतर्गत लौंदा ख्यालगढ़ में हुई हत्या और सैयदराजा में एसबीआई के बाहर पेट्रोल पंप कर्मी से लूट के मामलों का खुलासा नहीं होना पुलिस की नाकामी की ओर इशारा कर रहा है।
हत्या की पहेली अब तक अनसुलझी
तकरीबन एक पखवारा पहले अलीनगर थाना क्षेत्र के ख्यालगढ़ लौंदा गांव में 55 वर्षीय पप्पू हरिजन की रात में सोते समय सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या की इस वारदात का अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। यह भी पता नहीं लगा सकी है कि हत्या के पीछे का कारण क्या था।
सैयदराजा में दिनदहाड़े लूट, 75 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
विगत सोमवार को सैयदराजा कस्बा स्थित एसबीआई में पैसा जमा करने आए पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर 13 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए गए। पिछले 75 घंटे से स्वाट, सर्विलांस सहित पांच टीमें खाक छान रही हैं। जबकि आईजी और एडीजी स्तर के अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं। लेकिन चंदौली पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है।