fbpx
वाराणसी

कैंट स्टेशन पर जल्द बनकर तैयार होगा पूर्वांचल का पहला कोच रेस्टोरेंट, जानिये इसमें क्या-क्या होगा खास

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही पूर्वांचल का पहला कोच रेस्टोरेंट बनकर तैयार होने वाला है। यहां लोगों को स्वादिष्ट बनारसी व्यंजन तो खाने को मिलेंगे ही। साथ ही चाय की अड़ी भी जमेगी। ये कोच रेस्टोरेंट मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। बाहर से देखने में तो ये ट्रेन कोच लगेगी पर अंदर प्रवेश करते ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, सारनाथ, रामनगर किला समेत वाराणसी के एतिहासिक धरोहरों की झलक आपको खुश कर देगी।

क्या होगा खास
कोच रेस्टोरेंट में एक साथ 40 से 50 लोग बैठकर व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। हर टेबल के पास एक खिड़की है। प्री रिकार्डेड गीत भी बजाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में डीलक्स प्रतीक्षालय के पास चहारदीवारी से सटाकर कोच रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। नीचे रेलवे ट्रैक और ऊपर रेलवे कोच है।

एलईडी स्क्रीन पर गंगा घाटों और यहां के प्रमुख स्थलों को दिखाया जाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम लगातार इसकी निगरानी कर रही हैं। कैंट के स्टेशन निदेशक भी कोच रेस्टोरेंट के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जांच रहे हैं। स्टेशन निदेशक ने बताया कि मार्च में पूर्वांचल का पहला कोच रेस्टोरेंट बन जाएगा। इससे जुड़ी तैयारियां चल रही हैं। एजेंसी ही कामकाज को देख रही है।

Back to top button