
REPORTER: तरुण भार्गव
चंदौलीः चकिया नगर के कचहरी परिसर में नगर पंचायत चकिया की ओर से लगाया गए वाटर कूलर का पंप चोरी होने से पेयजल की किल्लत हो गई है। प्रचंड गर्मी में अधिवक्ता और वादकारी पानी बिन बेहाल हो गए हैं। नगर पंचायत कर्मी कचहरी परिसर पहुंचे तो वहां वाटर कूलर का पंप गायब देख अधिशासी अधिकारी को सूचना दी। ईओ ने तुरंत वाटर कूलर पंप लगाने की बात कही है। बताया कि शीघ्र ही सेवा बहाल कर दी जाएगी
चकिया कचहरी परिसर में वादकारियांे और अधिवक्ताओं को पेयजल मुहैया कराने को आदर्श नगर पंचायत चकिया द्वारा वाटर कूलर लगाया गया था, जिसके पंप को चोरों द्वारा जाली काटकर व पाइप तोड़कर गायब कर दिया गया है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम ने अपने अधीनस्थों को वाटर पंप लगाकर पेयजल सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया का कार्यालय भी कचहरी परिसर में ही है इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की उदासीनता से नगर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। चोरों को पकड़ने में पुलिस महकमा नाकाम साबित हो रहा है।