
चंदौली। रक्षाबंधन की तरह ही जन्माष्टमी का पर्व भी दो दिन मनाया जाएगा। इसके लिए कहीं 18 तो कहीं 19 अगस्त की तिथि बताई जा रही। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। पंचांग के अनुसार 19 तारीख को जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी रहेगी। सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
दरअसल, 18 अगस्त को जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी निर्धारित थी। जबकि पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जन्माष्टमी की पूर्व घोषित 18 अगस्त की छुट्टी के स्थान पर 19 अगस्त को कर दिया है। इस दिन सभी कार्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है।