fbpx
वाराणसी

BHU अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की पिटाई का विरोध, डॉक्टर हड़ताल पर, चिकित्सा व्यवस्था चरमराई

वाराणसी। BHU के सर सुंदर लाल अस्पताल में बुधवार की रात्रि में मनबढ़ युवकों ने जूनियर डॉक्टरों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना से नाराज जूनियर डॉक्टर गुरुवार को हड़ताल पर चले गए। जूनियर डॉक्टरों की पिटाई के बाद सीनियर रेजिडेंट भी उनके समर्थन में आ गए हैं। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के चलते बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल की ओपीडी कंसल्टेंट के हवाले है। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीज और उनके परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इलाज के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं।

दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज का उपचार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ छात्र इमरजेंसी में पहुंचे और अपने परिचित का इलाज तुरंत करने के का दबाव बनाने लगे। इस बीच बाउंसरों से उनकी बहस हुई। उसके बाद जूनियर डॉक्टर वहां पहुंचे और युवकों को इमरजेंसी से बाहर जाने के लिए कहे इसी बात से युवक नाराज हो गए और जूनियर डॉक्टरों की जमकर पिटाई कर दिए। मारपीट में पांच जूनियर डॉक्टर और दो महिलाएं चोटिल हो गईं। उसके बाद रात में ही सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

ट्रामा सेंटर में उपचार के बाद जूनियर डॉक्टरों द्वारा प्रोक्टोरियल बोर्ड से इसकी शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर प्रोक्टोरियल बोर्ड मामले की बोर्ड जांच कर रही है। इसी घटना से नाराज जूनियर डॉक्टर गुरुवार को हड़ताल पर बैठ गए। डॉक्टरों की हड़ताल पर बैठने के चलते अस्पताल में उपचार करने के लिए पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पत्रकार के साथ बाउंसरों ने की मारपीट
गुरुवार को अस्पताल में समाचार कवरेज करने पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार के साथ बाउंसरों ने मारपीट की। पत्रकार का कहना है कि अस्पताल में तैनात बाउंसर एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान वे वीडियो बनाने लगे। पत्रकार को वीडियो बनाते देख बाउंसर उग्र हो गए और उनकी पिटाई कर दी। पत्रकार का आरोप है कि दौरान उनकी मोबाइल छीन ली गई तथा सोने की चेन भी बाउंसरों ने लूट लिया है।

Back to top button