
वाराणसी। शहर में तेजी से फैल रहे देह व्यापार के धंधे पर वाराणसी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लगातार दूसरे दिन वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सोमवार को लोहता क्षेत्र के बनकट गांव में पुलिस ने सीमेंट पाइप लाइन बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी कर तीन युवतियों और छह युवक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि हमे शिकायत मिली थी कि पाइप बनाने की फैक्ट्री में देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरु की और सोमवार को एसीपी रोहनिया के नेतृत्व में फैक्ट्री में छापेमारी की गई। यहां तीन युवतियां और 6 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।
बताया कि तीन आरोपी मौके से भाग निकले, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार किये गए युवक और युवतियों से पूछाताछ की जा रही है। पूछताथ के आधार पर अवैध धंधे में संलिप्त और लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें, रविवार को ही भेलूपुर पुलिस ने रिहायशी कॉलोनी में चल रहे देह व्यपार के धंधे का भंडाफोड़ किया था, जिसमें चार युवक और चार युवतियों के गिरफ्तार किया गया है।