
चंदौली। रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन उद्यमियों की समस्याओं के निदान को लेकर गंभीर है। शुक्रवार को यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय आशीष नाथ के उद्यमियों की समस्याओं और औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर सार्थक चर्चा हुई। इसमें निगम द्वारा सभी औद्योगिक इकाइयों को नोटिस भेजे जाने के संबंध में वार्ता हुई। एसोसिएशन के संरक्षक आरके चैधरी ने सभी बिंदुओं पर अपनी बात रखी। कहा पुरानी इकाईयों जिनका उत्पादन 30- 40 वर्ष पूर्व से हो रहा है उस समय का प्रमाण देने के लिए कहा गया हैं। यह व्यवस्था बनी कि वर्तमान में उपलब्ध प्रमाण भी उत्पादनरत होने का प्रमाण माना जाएगा।
निर्णय लिया गया कि नक्शा पास कराने के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यालय प्रबंध निदेशक से मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह आश्वासन दिया कि किसी भी उद्यमी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय इस कार्य में पूरी पारदर्शिता से सहयोग करेगा। क्षेत्र में तीन करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का विवरण दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डीएस मिश्रा, सुरेश पटेल, महामंत्री राकेश जायसवाल, शेषपाल गर्ग, नरेश सिंह, महेश कुमार चैधरी, घनश्याम बंसल, शिवकुमार श्रीवास्तव , सुनील अग्रवाल, अरविन्द भालोटिया आदि ने अपने विचार रखे।