वाराणसी। चौकाघाट जिला कारागार से शनिवार को फरार होने वाला कैदी राजू बंगाली को वाराणसी एसटीएफ इकाई ने गिरफ्तार कर लिया। फरार कैदी को भोजूबीर से गिरफ़्तार कर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर भेज दिया गया है। शातिर राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली मुलाकातियों के दल में शामिल होकर भाग निकला था।
कैदी राजू सिंह ने जेल से भागने के लिए फर्जी तरीके से मुहर लगा लिया था। उस पर उसकी पत्नी ने बीते पांच फरवरी को दुष्कर्म, मारपीट, धमकी व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था। राजू शनिवार को जेल से भागने के बाद पीड़िता को धमकाने पहुंच गया। पीड़िता ने अर्दली बाजार चौकी पर इसकी सूचना दी थी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो भाग निकला और बार बार पीड़िता को फोनकर धमका कर फोन बंद कर दे रहा था, ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन न मिल सके। पुलिस को उसकी लोकेशन चांदमारी क्षेत्र मं मिली थी, पर वह उस वक्त पक़ड़ा नहीं गया था। उसकी तलाश में कैंट, शिवपुर, चौबेपुर, चोलापुर और जेल प्रशासन की पुलिस लगी हुई थी। इस मामले में बंदी रक्षकों पर कार्रवाई के लिए जेल प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है। कुछ बंदी रक्षकों पर कार्रवाई भी तय है।