fbpx
वाराणसी

प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा कल, जानिये किन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, और कहां रहेगा प्रतिबंध

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। उनके आगमन और नगर भ्रमण के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू रहेगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच उनके आगमन व प्रस्थान के आधा घंटा पहले डायवर्जन लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री की ‘सभा में शामिल होने वालों के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था वीआइपी के वाहनों के लिए सुबह सात बजे से सभा की समाप्ति तक रहेगी। मरीजों के वाहन व शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

इन मार्गों पर लागू रहेगा डायवर्जन

बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से बड़ागांव थाना

हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से वाजिदपुर तिराहा

पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड से वाजिदपुर

गिलट बाजार तिराहा से शिवपुर बाजार

भोजूबीर तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी से अम्बेडकर चौराहा, जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल, अंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता, पुलिस लाइन चौराहे से अर्दली बाजार तिराहा, चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल

प्रदीप होटल तिराहा से लहुराबीर चौराहा, कैंट धर्मशाला से मालगोदाम, सिगरा चौराहा से आकाशवाणी।

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
हरहुआ फ्लाईओवर, शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट, भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ

पीएम के आगमन से 30 मिनट पहले से वाहनों को मलदहिया जाने से रोक कर इन मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा-
– अंधरापुल चौराहा से कैंट, जयसिंह चौराहा से चेतगंज, इंग्लिशिया लाइन से कैंट, साजन तिराहा से कैंट

चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग
– संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से परिसर के अंदर पुस्तकालय गेट से प्रवेश कर चार पहिया वाहनों के लिए
– पीलीकोठी रोडवेज बस अड्डे में बस के लिए
– रेलवे माल गोदाम कैंट परिसर
– क्वींस कॉलेज मैदान आटो, ई रिक्शा व दो पहिया वाहनों के लिए
– काशी विद्यापीठ गेट नंबर तीन पर

VIP वाहनों की पार्किंग
तेलियाबाग तिराहे पर खादी ग्रामोद्योग परिसर में मंचासीन वीवीआईपी के वाहन के लिए
शुभम हॉस्पिटल के सामने सड़क पर वीआईपी के वाहनों के लिए

इन जगहों पर होगी पार्किंग
– सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम गेट नंबर तीन व गेट नंबर एक पर दो व चार पहिया वाहन
– भारत माता मंदिर परिसर में चार पहिया व भारी वाहन
– नगर निगम के पास बस के लिए
– सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा के मैदान में दो पहिया वाहन खड़े होंगे

Back to top button