fbpx
भदोहीराजनीति

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी व बेटे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी

भदोही। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विधायक की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और व्यवसायी पुत्र विष्णु मिश्रा के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी कर दिया गया है। रिश्तेदार की संपत्ति हथियाने के आरोप में फिलहाल दोनों फरार हैं। हाजिर होने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। प्रशासन की की कार्रवाई से विधायक समर्थकों में खलबली मच गई है।
विधायक की एमएलसी पत्नी और पुत्र पर यह है आरोप


विधायक विजय मिश्रा की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और उनके पुत्र विष्णु मिश्रा के खिलाफ थाना गोपीगंज में धारा 323, 506, 387, 347, 449 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होक यह बताया है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दी गई। लेकिन उनका पता नहीं चला और वह फरार हैं। ऐसे में कार्रवाई की मांग की गई। दोनों ने न्यायालय में भी उपस्थिति होकर अपना पक्ष नहीं रखा। ऐसे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दंड प्राविधान संख्या 82 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है। दोनों को उपस्थिति होने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button