चंदौली। नगर पंचायत सैयदराजा में जीटी रोड किनारे फुटपाथ और नाले पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई का चाबुक चलेगा। प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों की सूची तैयार कर ली है। अगले दो से तीन दिन के भीतर सबको नोटिस जारी की जाएगी। इसके बाद जरूरत पड़ने पर प्रशासन बुल्डोजर चलवाएगा।
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को लेकर शासन ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीडीडीयू नगर के बाद अब सैयदराजा में सड़क के किनारे नाला और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नगर पंचायत ने कस्बे में मुनादी करवा दी है। वहीं अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर सूची भी तैयार कर ली गई है। ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर लिस्ट तैयार की गई है। नोटिस तामिला कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों से अपील की गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर खुद अपना कब्जा हटा लें। आगे उन्हें किसी तरह की मोहलत नहीं दी जाएगी।