
वाराणसी। चौकाघाट और नगर निगम उपकेंद्र पर शनिवार को अनुरक्षण कार्य के चलते दो घंटे बिजली कटौती की जाएगी। नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना ने बताया कि चौकाघाट उपकेंद्र से जुड़े मलदहिया, तेलियाबाग, नाटी इमली, चित्रकूट फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बिजली कटेगी।
वहीं नगर निगम उपकेंद्र से जुड़े सिगरा, सोनिया, जय प्रकाश नगर में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली कटेगी। लेढ़ूपुर से निकलने वाले 33 केवी कोनिया-1 फीडर पर शनिवार को अनुरक्षण कार्य किया जाएगा, जिसके चलते सुबह 11 बजे से 2 बजे तक फीडर बंद रहेगा। कज्जाकपुरा उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता संजय यादव ने बताया कि कोनिया व दीनापुर एसटीपी के अलावा मच्छोदरी से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।
चौबेपुर में 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली
कैथी लाइन के अनुरक्षण कार्य के लिए 20 मई को दिन में 10 बजे से 2 बजे तक शटडाउन रहेगा। जिससे गरथौली व रौना कला उपकेंद्र पर बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता भारत भूषण राय ने दी है।