वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाने अंतर्गत खजूरी निवासी संजय मौर्य नाम के व्यक्ति ने बीती रात जहर खाकर अपनी जान दे दी। देर रात आनन फानन में परिजन उसे दीनदयाल अस्पताल लेकर गए, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे खजूरी स्थित निजी अस्पताल भेज दिया गया। जहां संजय की मौत हो गई।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार, संजय पलहीपट्टी चोलापुर में मुर्गी फार्म चलाता था। लेकिन लॉक डाउन के बाद से ही उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। परिवार वालों के अनुसार, आर्थिक समस्या को लेकर संजय काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। संजय की पत्नी और 14 साल के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।