
चंदौली। पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से विरोधियों से आगे चल रहे हैं। सैयदराजा विधान सभा में गांव-गांव जाकर चौपाल के जरिए न सिर्फ जनता की नब्ज टटोल रहे बल्कि समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व विधायक की ओर से तीन जनवरी को कमालपुर कस्बा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिले के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने चुनावी तैयारियों में खुद को झोंक दिया है। किसान आंदोलन से लेकर बेरोगजारी के मुद्दे पर प्रशासन और सत्ता से टकराने वाले मनोज सिंह को जनता का भरपूर समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। सोमवार को कमालपुर में आयोजित सपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी है। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभुनारायण यादव, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक पूनम सोनकर जैसे वरिष्ठ नेता आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।