चंदौली। जीआरपी ने सोमवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह के पश्चिमी छोर से एक युवक और युवती को दो किलो 20 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 11 लाख रुपये आंकी जा रही है।
प्रेमी युगल समझकर पकड़ा
सोमवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही थीं। प्लेटफार्म संख्या छह पर युवक और युवती बैठे थे। जीआरपी को लगा कि दोनों घर से भागे प्रेमी युगल हैं। उनसे पूछताछ शुरू की तो घबराने लगे। तलाशी ली गई तो अफीम बरामद हुई। जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के पास से दो किलो 20 ग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये के आसपास है। झारखंड जिले के तमाड़ थाना अंतर्गत लावेदा निवासी कुमारी पार्वती और थाना गिधोर के रहने वाले महेंद्र कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह, पंकज यादव, संतोष ओझा, अश्वनी कुमार, सरिता, संतोष यादव, पवन कुमार, प्रकाश कुमार शामिल रहे।