
मीरजापुर। विश्व प्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में रविवार को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया। एक दर्शनार्थी परिवार से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। महिला का धक्का दिया और विरोध करने पर व्यक्ति की पिटाई की और घसीटते हुए बाहर ले गए। मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई (नीचे देखिए पूरा वीडियो)। लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन घटना से आहत परिवार के लोग धरना दे रहे हैं।
प्रयागराज जनपद से सपरिवार दर्शन को आये आनंद कुमार सिंह के अनुसार गर्भगृह से दर्शन करके निकलते वक्त पुलिस ने मेरी मां को धक्का दिया। बात का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने मुझे भी धक्का दे दिया। फिर तीन चार पुलिसकर्मी घसीटते हुए मंदिर की सीढ़ियों के नीचे ले गए मेरे कपड़े फट गए , मेरा चश्मा टूट गया तथा मेरे जेब में रखा मोबाइल भी निकाल लिया गया। पुलिसकर्मियों ने पिटाई भी की। बताया कि किसी पुलिसकर्मी ने नेमप्लेट नहीं लगाया हुआ था जिसके कारण उनका नाम नहीं पता चल सका। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के मॉनिटर में देखने से यह स्पष्ट हो रहा था कि गर्भगृह के द्वितीय निकास दरवाजे पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी उक्त व्यक्ति को धक्का दे रहा था जबकि उक्त दर्शनार्थी अपनी गोद मे एक बच्चा लिया हुआ था। दर्शनार्थी परिवार रोता बिलखता मंदिर में दर्शन को आए अन्य लोगों से न्याय की अपील कर रहा था । उसका कहना था कि पुलिस मेरा मोबाइल उपलब्ध कराए तथा दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी उसके परिवार से माफी मांगे।