
चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र के कुंडा खुर्द के पास गंगा नदी में स्नान करते समय 15 वर्षीय किशोर डूब गया। उसके दो साथी नदी किनारे बैठे थे दोस्त को डूबते हुए देख भाग खड़े हुए और परिवार के लोगों को भी यह बात नहीं बताई। घर के लोग परेशान होकर किशोर को ढूंढने लगे। पुलिस को भी सूचना दी। कुछ घंटों के बाद घटनास्थल के पास किशोर की बाइक, हाफ पैंट और टीशर्ट मिला। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। गोताखोरों की मदद से पानी में लापता किशोर की तलाश कराई जा रही है।
पीडीडीयू नगर के विकास नगर निवासी जितेंद्र शर्मा का बड़ा पुत्र बिट्टू शर्मा रविवार की सुबह अपनी मां को बाइक से स्टेशन छोड़ने गया। वापस घर न जाकर अपने दोस्तों प्रिंस और रोहन के साथ कुंडा खुर्द गंगा किनारे चला गया। दोस्त नदी किनारे बैठे थे और बिट्टू नहाने लगा। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूबने लगा। उसे डूबता देख दोनों मित्र घबरा गए और पैदल ही भाग खड़े हुए। डर के मारे घरवालों को भी यह बात नहीं बताई। उधर बिट्टू के वापस नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। बिट्टू ने मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। परिवार के लोगों ने पुलिस में भी खबर कर दी। पुलिस भी किशोर की तलाश में लग गई। कुछ देर बात नदी किनारे किशोर की बाइक और हाफ पैंट व टी शर्ट मिला। पैंट में ही बाइक की चाबी भी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। घरवाले भागते हुए मौके पर पहुंचे। नदी में किशोर की तलाश कराई जा रही है। बाद में बिट्टू के एक साथी ने डरते हुए अपने घरवालों को पूरी बात बताई। बिट्टू तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है। वह हिनौली स्थित सेंट मेरी स्कूल में पढ़ता है। बिट्टू के दादा सेवा निवृत्त रेलकर्मी हैं। मूलतः बिहार राज्य के भभुआ जिले का रहने वाला परिवार 25 वर्ष से पीडीडीयू नगर में रह रहा है।