चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूरगांव में युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधे घंटे के अंदर युवक को एक लड़की के साथ बरामद कर लिया। मामला प्यार-मोहब्बत का निकला। युवक ने घरवालों को झूठी सूचना देकर गुमराह किया था। इससे परिजन परेशान हो गए थे।
अलीनगर थाना के जफरपुर चौकी अंतर्गत खजूर गांव के राजकुमार यादव ने 112 पर फोन कर बताया कि उनके बेटे रामकिशन (26 वर्ष) को किसी ने किडनैप कर लिया है, अभी घर के नंबर पर फोन आया है। किडनैपिंग की खबर मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। जफरपुर चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी ने नंबर का लोकेशन निकाला तो मुगलसराय क्षेत्र लाल बहादुर शास्त्री कटरा में होने की जानकारी मिली। इस पर बिना समय गंवाए फोर्स के साथ कटरे में पहुंच गए। वहां लड़का एक लड़की के साथ टहलते हुए दिखा। पुलिस ने उसे बुलाकर पूछताछ की तो पहचान सही निकली। उसने बताया कि उसका किडनैप नहीं हुआ था। घर पर गलत सूचना दिया था। बताया कि वह सकलडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से प्यार करता है। कुछ दिन पहले हम दोनों एक मंदिर से शादी भी रचा लिया हैं, लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। उनको इस बात की भनक नहीं थी। हम दोनों आज रात काम के सिलसिले में बाहर जाने वाले थे। इसलिए परिवारवालों को गलत सूचना दी, ताकि वे हमें ढूंढ न सकें। पुलिस ने युवक-युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।