प्रयागराज। शिक्षक भर्ती में पैसे लेकर नकल कराने वाले चर्चित गिरोह के दो सदस्यों दुर्गेश सिंह और संदीप पटेल को एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने मलाक हरहर तिराहे से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार मोबाइल एक सीडी और कार बरामद हुई है। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। आरोप है कि ये दोनों गिरोह के लिए कैंडिडेट मुहैया कराते थे । गिरोह के सदस्य पैसा लेकर इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराकर परीक्षा पास कराते थे। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े को लेकर काफी बवाल मचा था। परीक्षार्थियों के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी आवाज बुलंद की थी। बाद में इस मामले में सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। चैतरफा आवाज उठने और प्रदेश सरकार के कडे़ रुख को देख पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सरगना डॉ केएल पटेल व कई अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी दुर्गेश सिंह और संदीप पटेल को भी अब दबोच लिया है। गिरफ्तारी के बाद शिक्षा माफिया गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं। कई बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।
1 minute read