
भदोही। रिश्तेदार का मकान कब्जा करने और धमकी देने के मामले में चित्रकूट जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं। इसी मामले में फरार चल रही उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और व्यवसायी पुत्र विष्णु मिश्रा के खिलाफ पुलिस कोर्ट का आदेश नहीं मानने का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। हालांकि दोनों को हाजिर होने के लिए 15 अक्तूबर तक की मोहलत दी गई है।
रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी का मकान हथियाने और धमकी देने के मामले में विधायक विजय मिश्रा के साथ सहआरोपित उनकी पत्नी और पुत्र के खिलाफ 15 सितंबर को कोर्ट ने कुर्की की नोटिस जारी करते हुए 15 अक्तूबर तक हाजिर होने का समय दिया है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समय तक उपस्थित नहीं होने पर उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। पुलिस अभी भी दोनों केे हाजिर होने का इंतजार कर रही है। बकौल एसपी रामबदन सिंह यदि दोनों हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। धारा 174 की कार्रवाई में एक महीने जेल का प्राविधान है।