fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली में प्रतिमा विसर्जन वाले तालाबों, पोखरों पर पुलिस की निगरानी, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

चंदौली। जिले के विभिन्न क्षेत्रो में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बुधवार की शाम किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पुलिस निगरानी कर रही है। वहीं डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल ने प्रतिमा विसर्जन वाले तालाब, पोखरों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 

डीएम व एसपी ने पीडीडीयू नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित दामोदरदास पोखरा समेत अन्य क्षेत्रों की नहरों में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया। वहीं मानस नगर में रावण पुतला दहन स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थलों पर इंतजाम देखे। सुरक्षा के दृष्टिगत चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। एनडीआरएफ टीम, अग्निशमन, मेडिकल चिकित्सक टीम भारी संख्या में तैनाती की गई है। एसपी ने कहा कि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जो भी टोली दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन करने निकल रही है उनके साथ पुलिस बल तैनात है। इस दौरान एसडीएम मुगलसराय अविनाश कुमार, सीओ अनिरुद्ध सिंह समेत विभागीय अधिकारी रहे।

 

Back to top button