चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने आपरेशन क्लीन के तहत रविवार को 11 लाख रुपये की अवैध शराब नष्ट कराई। तस्करों से पकड़ी गई शराब को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर मिट्टी के नीचे दबवा दिया गया। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस आपरेशन क्लीन चला रही है।
सदर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई के दौरान तस्करों से 11 लाख रुपये की 1400 लीटर अवैध शराब पकड़ी थी। डीजीपी की ओर से मुकदमाती मामलों से संबंधित शराब का विनिष्टीकरण कराने का निर्देश है। ऐसे में पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर गड्ढा खोदवाकर शराब नष्ट करा दी। 15 मामलों से संबंधित बरामद माल का विनिष्टीकरण कराया गया। पारदर्शिता की दृष्टि से पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान सीओ सदर राजेश कुमार राय, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मनीष कुमार, सीजेएम के लिपिक दीपू कुमार, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह और नि.अपराध दयाराम गौतम मौजूद रहे।