चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः कमिश्नर ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों को चेताया

चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को जिले में कोरोना की रोकथाम की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर चर्चा की। अस्पतालों में पीडियाट्रिक वार्ड बनाने, ग्रामीण इलाकों, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा, जनपद में कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों को चिह्नित करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। वहीं ऐसे मरीजों में दवा का वितरण जरूर किया जाए। ग्रामीण इलाकों में आरटीपीआर टेस्ट बढ़ाए जाएं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पहले से ही सभी तैयारी कर लें। बच्चों के इलाज के मद्देनजर अस्पतालों में पीड्रियाट्रिक वार्ड बनाए जाएं। यहां इलाज के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। साथ ही बाल रोग विशेषज्ञों की भी तैनाती का खाका तैयार कर लें। बोले, सटीक और कारगर प्लान ही मददगार साबित होगा। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को बीएचयू भेजकर प्रशिक्षण भी दिलाएं। ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी न होने पाए। एमएलसी ने कहा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए। बाहर से आने वालों पर पैनी नजर रखें। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि जिले में पांच एल-टू अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें 33 वेंटिलेटर हैं। कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं। आक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की भी कोई कमी नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!