
वाराणसी। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर मंगलवार को कोर्ट का आदेश आ सकता है। सोमवार को सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट सौरभी पाठक की अदालत ने समर सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड आवेदन की प्रति देने के लिए मंगलवार को कोर्ट में तलब किया।
अब तक की पूछताछ में समर से कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही उसका डेटा भी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कस्टडी रिमांड मंजूर होने पर आकांक्षा की आत्महत्या की वजह के संबंध में समर सिंह से विस्तार से पूछताछ की जाएगी।
समर सिंह के अधिवक्ताओं अनुज यादव, विकास यादव और आषीश सिंह ने एक आवेदन दिया। इसमें कहा गया कि सारनाथ थाने की समर सिंह की 72 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी की प्रति उपलब्ध कराई जाए। इस पर अदालत ने आरोपी को जिला कारागार से पुलिस कस्टडी रिमांड संबंधी अर्जी की प्रति को देने के लिए मंगलवार को तलब किया।