fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

शकूराबाद निवासी युवक हत्याकांड में खुलासे के करीब पुलिस, हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम कहानी, कत्ल करने का इरादा था, खुद का कत्ल करवा बैठा

जय तिवारी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत शकूराबाद गांव निवासी युवक कौशर उर्फ बब्बल की हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। सूत्रों की माने तो मृतक के जिगरी दोस्त ने ही उसकी हत्या कर दी। हत्याकांड के पीछे त्रिकोणीय प्रेम कहानी भी सामने आ रही है। युवती से प्रेम और ब्लैकमेल करने को लेकर मृतक का उसके साथी से विवाद हुआ। बीती रात दोनों ने छककर शराब पी। कौशर उर्फ बब्बल अपने साथी की हत्या करना चाहता था। अपने साथ चाकू भी लाया था। दोनों में नूरा-कुश्ती हुई और कौशर के ही हथियार से उसकी हत्या कर दी गई।


पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार मृतक कौशर के जिगरी दोस्त का एक युवती से प्रेम संबंध था। कौशर को इस बात की जानकारी थी। उसने युवक और युवती का आपत्तिजनक हालत में वीडियो भी बना लिया था, जिसके जरिए युवती को ब्लैकमेल करता था। ब्लैकमेल कर युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए थे। कौशर भी युवती से प्रेम करने लगा था। लेकिन युवती उसके साथी से प्रेम करती थी। कौशर के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की धमकी भी दी थी। बहरहाल गुरुवार की रात कौशर और उसके साथी ने मोहम्मदपुर के पास एक खाली प्लाट पर एक साथ शराब पी। कौशर ने गांजे का कश भी लगा दिया, जिससे वह नशे में धुत हो गया। शराब पीने के बाद युवती को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद कौशर का साथी पेशाब करने लगा तो कौशर ने अपने पास रखे चाकू से पीछे से हमला कर दिया। लेकिन उसके साथी ने शरीर पर वार होने से पहले ही चाकू पकड़ लिया, हालांकि उसकी चार उंगलियां कट गईं। छीना झपटी में वह कौशर पर भारी पड़ा और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह चला गया। लेकिन कुछ देर बाद फिर वापस आया और कौशर पर दोबारा चाकू से वार किए ताकि जिंदा रहने की कोई गुंजाइश न रहे। मृतक का मोबाइल लेकर पैदल ही मुगलसराय तक आया। इसके बाद एक आटो चालक से लिफ्ट मांगी और फरार हो गया।

Back to top button