fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पुलिस ने पकड़ी एक ट्रक अंग्रेजी शराब, कीमत 60 लाख

चंदौली। पुलिस के हाथ अवैध शराब का जखीरा लगा है। सदर कोतवाली पुलिस ने ट्रक से हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 700 पेटी अ्रग्रेजी शराब बरामद की। आरती मिल के पास हाईवे पर ट्रक को मय चालक पकड़ लिया। तस्कर ने सायाबीन की बिल्टी दिखाकर पुलिस को झांसा देने का प्रयास किया। लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। बरामद शराब की कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है।
सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि। एक ट्रक शराब अवैध तरीके से बिहार ले जाई जा रही है। पुलिस ने हाईवे पर आरती मिल के पास घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। चालक ने गाड़ी में सोयाबीन लदे होने की बात कही और पुलिस को फर्जी बिल्टी भी दिखाई। लेकिन जांच की गई तो ट्रक से 700 पेटी यानी 6120 लीटर शराब बरामद हुई। ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक धर्मवीर निवासी थाना पंडुरी हरियाणा को हिरासत में ले लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक ने शराब लोडकर बिहार पहुंचाने को कहा। वेतन के अतिरिक्त 50 हजार रुपये प्रति चक्कर मिलता है। पुलिस से बचने के लिए फर्जी बिल्टी दी गई थी। वह पहले भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है। टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार सिंह, मनोज पांडेय, विवेक त्रिपाठी, अजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Back to top button