
वाराणसी। वाराणसी में स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय का विज्ञापन खरीद-फरोख्त करने वाले आनलाइन एप ओएलएक्स पर आया तो लोग चाौंक गए। गुरुधाम स्थित पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए ओएलएक्स पर डाला गया है और इसकी कीमत तकरीबन साढ़े सात करोड़ रुपये लगाई गई है। यह हिमाकत किसी शरारती तत्व की है। हालांकि इसमें बेचने वाले का नाम लक्ष्मीकांत ओझा दिया गया है।
ओएलएक्स पर विज्ञापन संख्या आईडी 1612346492 में संसदीय कार्यालय के खरीद-फरोख्त के बाबत पूरी जानकारी दी गई है। चार बेडरूम, बाथरूम, फुल फर्निश्ड, बिल्ड अप एरिया 6500 वर्ग फुट दो मंजिला भवन में दो कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। जबकि प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी दिया गया है। इस घटना की शहर में काफी चर्चा है। लोग सोच में पड़ गए कि आखिर पीएमओ बिक क्यों रहा है।