
वाराणसी। पिंडरा ब्लाक निवासी गरीब महिला कमला के लिए बुधवार का दिन आम दिनों की तरह नहीं था। दरवाजे पर अधिकारियों की भीड़, जिसमें बनारस के डीएम भी शामिल थे और बड़ी एलईडी स्क्रीन के साथ अत्याधुनिक मशीनें। दरअसल वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के जरिए कमला से मुखातिब हुए। पीएम के बात करने के बाद कमला मारे खुशी के भावुक हो गईं।
पीएम के नमस्ते का जवाब कमला देवी ने भी नमस्ते के साथ दिया। पीएम ने कहा मुझे तो बहुत देर हो गई मैं काशी आ नहीं पाया हूं। आप लोग याद करते हैं की नहीं। कमला देवी ने तपाक से उत्तर दिया है आप को बहुत याद करते हैं। पीएम बोले आपको घर मिल रहा है आप खुश तो हैं। कमला देवी ने कहा बहुत खुश हैं। पीएम ने कहा खुश हैं तो आप हमें क्या आशीर्वाद देंगी। कमला देवी ने कहा आप की कृपा से गरीबों को घर मिल रहा है। पीएम ने कहा आपने कभी सोचा था कि आप घर की मालकिन बनेंगी। कमला देवी ने कहा कभी नहीं सोचा था। पीएम ने कमला देवी से उनके काम के बारे में पूछा और अंत में कहा कि आप सब का आशीर्वाद हम लोगों पर बना रहे।