fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को दी 1700 करोड़ की सौगात, बोले शॉर्ट कट से देश का भला नहीं हो सकता, हां कुछ नेताओं का हो सकता है

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को काशी को 1774.33 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। संपूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा काशी दिव्य-भव्य और नव्य बनाने की ओर अग्रसर है। काशी ने एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है, जिसमें विरासत भी है और विकास भी है। काशी के जागरूक नागरिकों ने जिस तरह देश को दिशा देने वाला काम किया है, उसे देखकर मैं आनंदित हूं। काशी के नागरिकों ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि शॉर्ट कट से देश का भला नहीं हो सकता। हां कुछ नेताओं का हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया। सीएम ने भी सभा को संबोधित किया।

हर-हर महादेव के जयघोष के बाद भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि सात वार और नौ त्योहार वाले शहर काशी के सभी लोगों को मेरा प्रणाम है। हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-दमक नहीं है। हमारे लिए विकास का अर्थ है गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, माताएं-बहनें, सबका सशक्तिकरण। हमारी सरकार ने हमेशा गरीब की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है, उसके सुख-दुख में साथ देने का प्रयास किया है। कोरोना की मुफ्त वैक्सीन से लेकर गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था तक, सरकार ने आपकी सेवा का कोई अवसर छोड़ा नहीं है।

उत्तर प्रदेश और मेरी काशी के लोगों का धन्यवाद

पीएम ने विधानसभा चुनाव में हुई जीत पर कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने और मेरी काशी के लोगों ने जो समर्थन दिया। उमंग और उत्साह के साथ मेरा जो साथ दिया। इसलिए मैं आज जब चुनाव के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं, तो आदरपूर्वक काशीवासियों का, उत्तर प्रदेश के वासियों का धन्यवाद करता हूं। कहा सावन बहुत दूर नहीं है। देश और दुनिया से बाबा भक्त भारी संख्या में काशी आने वाले हैं। विश्वनाथ धाम परियोजना पूरी होने के बाद ये पहला सावन उत्सव होगा। विश्वनाथ धाम को लेकर पूरी दुनिया में कितना उत्साह है, ये आपने बीते महीनों में खुद अनुभव किया है।

पीएम ने काशी को दी सौगात
पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास, हरहुआ, दासेपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण, लहरतारा-चौका घाट फ्लाईओवर के तहत तैयार किया गया नया वेंडिंग जोन और शहरी स्थान दशाश्वमेध घाट पर पर्यटन सुविधा और बाजार परिसर और आईपीडीएस कार्य चरण-3 के तहत नगवा में 33/11 केवी सबस्टेशन। बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर चार-लेन वाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण। सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल; पिंडरा-कथिराओं रोड के चौड़ीकरण, फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड के चौड़ीकरण; आठ ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण, सात पीएमजीएसवाई सड़कों के निर्माण और धरसौना-सिंधौरा सड़क के चौड़ीकरण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने बड़ा लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और सिंधौरा में गैर-आवासीय पुलिस थाना भवन, मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी थाना में हॉस्टल के कमरों एवं बैरकों के निर्माण, पिंडरा में फायर एक्सटिंग्विशर सेंटर के भवन सहित पुलिस तथा अग्नि सुरक्षा से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा लहरतारा-बीएचयू से लेकर विजया सिनेमा तक की सड़क के छह-लेन चौड़ीकरण, पांडेयपुर फ्लाईओवर से लेकर रिंग रोड तक की सड़क के चार-लेन चौड़ीकरण, कचहरी से संदाहा तक चार लेन की सड़क, वाराणसी- भदोही ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में पांच नई सड़कों तथा चार सीसी सड़कों के निर्माण, बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के निकट आरओबी के निर्माण सहित सड़क की अवसंरचना से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से शहर एवं ग्रामीण इलाके की सड़कों पर यातायात के भार को कम करने में काफी मदद मिलेगी।

अखिल भारतीय शिक्षा समागम का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सर्व विद्या की राजधानी में शिक्षा और शोध का विद्या और बोध का इतना बड़ा मंथन जब सर्व विद्या के केंद्र काशी में होगा तो उससे निकलने वाला अमृत देश को नयी दिशा देगा। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं में कमी और असुविधा के लिए काशी का सांसद होने के नाते क्षमा भी मांगी।

Back to top button