चंदौली। प्रधानमंत्री किसानों को होली का तोहफा देंगे। उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जल्द भेजी जाएगी। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने बैंक खाते में ई-केवाईसी करवाना होगा। इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई है। ई-केवाईसी के लिए किसानों को बैंक खाता व आधार से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा। केवाईसी न कराने वाले किसानों के खाते में भुगतान में मुश्किल आएगी। जिले में दो लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलता है। इस बार अप्रैल में जुलाई तक चार माह की किस्त आएगी। कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। किसान स्वयं अथवा किसी सहज जनसेवा केंद्र से केवाईसी करा लें।
एंड्रायड मोबाइल से स्वंय कर सकते हैं ई-केवाईसी
पीएम किसान की वेबसाइट पर ई-केवाईसी के लिए अलग लिंक शुरू किया गया है। इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर एक कैप्चा दिखेगा। इसका विवरण दर्ज करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प आएगा। इसको टाइप कर सबमिट करने पर मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगी। ओटीपी को अंकित करने के बाद सत्यापन के लिए सबमिट का बटन दबाना होगा। इसके बाद खाते में ई-केवाईसी हो जाएगा।
आधार से मोबाइल लिंक नहीं तो जाएंगे सीएससी
जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, उन्हें सहज जनसेवा केंद्र से बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी कराना होगा। यहां बायोमेट्रिक मशीन पर फ्रिंगर प्रिंट लगाने के साथ ही मोबाइल नंबर को भी आधार से लिंक कराना होगा। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद खाते में ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा।