fbpx
ख़बरेंचंदौली

PM in Varanasi : काशी ने अपने सांसद का दिल खोलकर किया स्वागत, पीएम ने बच्चों व लाभार्थियों से किया संवाद, बोले, मेरे काम की कसौटी है विकसित भारत संकल्प यात्रा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। काशीवासियों ने पीएम का दिल खोलकर स्वागत किया। एयरपोर्ट से नदेसर तक गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं। पीएम कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान लाभार्थियों व स्कूली बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरा काम की कसौटी है।

 

पीएम बोले, मैं आज यहां आपके सांसद के रूप में मौजदू हूं। मैं देखना चाहता था कि जो सरकार की योजनाएं हैं, जिनको मिला है उनसे सुने कि क्या- क्या मिला कैसे मिला, प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई? कोई रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी? जितना कहे था उतना मिला कि कम मिला। पीएम ने कहा की यह मेरी परीक्षा है कि मैंने जो कहा था और जो मैं काम कर रहा था मैं आपके मुंह से सुनना चाहता था और देश भर से सुनना चाहता हूं कि जैसा मैंने चाहा था वैसा हुआ है कि नहीं हुआ। जिसके लिए होना चाहिए था उसके लिए हुआ है कि नहीं हुआ है। जो काम होना चाहिए था वह हुआ कि नहीं हुआ। पीएम ने कहा की जब कोई लाभ्यार्थी कहता है की योजनाओं के लाभ से जीवन बदल गया है तो मुझे आशीर्वाद मिलता है। कहा कि भारत संकल्प यात्रा जहां-जहां गई है, वहां पर सरकारी अफसरों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है। पीएम ने बातों ही बातों में विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा की सरकारें बहुत बनी, आई और गईं भी, आज 4 करोड़ परिवारों को छत मिल गई है, जो बचे है उन्हे आगे मिल जाएगा। यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा की गरीबी हटाओ नारे से गरीबी नहीं हटती, काम करने से और संकल्प से हटेगी। अब जरूरतमंदों को सरकार के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सरकार को सामने जाकर काम करना चाहिए, जो हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा की जबसे आपने मुझे काम सौंपा है, तब से योजनाओं का निरंतर लाभ आपको मिल रहा है इसका प्रमाण जनता खुद दे रही है।

हर नागरिक एहसास हो कि बैंक, अस्पताल, सरकारी दफ्तर मेरे हैं

प्रधानमंत्री ने कहा की मेरी कोशिश है कि हर एक नागरिक को यह एहसास हो कि बैंक, अस्पताल, सरकारी ऑफिस मेरी है। अफसर आगे से चलकर जरूरतमंदों तक पहुंचे और मदद करें। यह जब होता है तो देश के लिए कुछ करने की इच्छा जाग जाती है। पीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थल सहित शहर भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।

 

पीएम ने काफिला एक तरफ कर एंबुलेंस को दिया रास्ता

प्रधानमंत्री जैसे ही नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचे, उनके काफिले के सामने एक एम्बुलेंस आ गई। पीएम ने अपना काफिला किनारे करवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

काशी-तमिल संगमम का किया उद्घाटन, ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ किया। उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने और भारत की एकता और विविधता का जिक्र करते हुए समागम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने काशी से कन्याकुमारी को जोड़ने वाली काशी-तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

कल बरकी में करेंगे जनसभा, देंगे करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। प्रधानमंत्री रविवार को बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं सोमवार को उमरहां में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम सेवापुरी विधानसभा के बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंच से काशीवासियों को 19 हजार करोड़ से अधिक की सौगात देंगे।

Back to top button