वाराणसी। दुष्कर्म पीड़िता ने वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार पर गैंग रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी वाराणसी अमित पाठक और आईजी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पीड़िता इंस्पेक्टर के खिलाफ पहले ही दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाना में मुकदमा पंजीकृत करा चुकी है। एसपी सिटी मामले की जांच कर रहे हैं।आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी तकरीबन तय है।
एसपी को लिखे पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस मामले में गुरुवार को उसका और उसकी माता का बयान होना था। दोनों ने पीठासीन अधिकारी के समक्ष बयान भी दिया। इसके बाद रात साढ़े नो बजे आरोपित इंस्पेक्टर ने पीड़िता के मोबाइल नंबर पर फोन किया और गैंगरेप कराने के साथ ही हत्या की भी धमकी दी। कहा कि तू बनारस से वापस जिंदा नहीं जाएगी। पीड़िता ने मारे डर के फोन काट दिया। इसके बाद आरोपित ने कई दफा ह्वाट्सएप काल भी की और धमकी भरा मैसेज भी भेजा। पीड़िता ने गुहार लगाते हुए कहा है कि मुझे आशंका है कि न्यायालय में मेरा बयान होने से पहले मेरी हत्या हो सकती है। यह मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की माने तो आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
1 minute read