चंदौली। नौगढ़ के सेमरसाधोपुर के पथरौर गांव में डायरिया फैल गया है। इसकी चपेट में आने से चार लोग बीमार पड़ गए हैं। उनकी हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पथरौर गांव में बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते में दो लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गया था। अस्पताल में भर्ती कराने पर हालत में सुधार हुआ। मंगलवार को भी चार लोग बीमार पड़ गए। लालमणि पत्नी नंदलाल (45), आशा पुत्री नंदलाल (20), चंदा पत्नी गुलाब (40), नर्मदा पत्नी रामसूरत (65) को अधिक उल्टी-दस्त होने लगी। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक लालमणि और आशा की हालत गंभीर है। चिकित्सा अधीक्षक डा. अवधेश पटेल ने बताया कि डायरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यदि हालत में सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के संयुक्त चिकित्सालय चकिया रेफर किया जाएगा। पिछले सप्ताह गुरुवार को पथरौर गांव में डायरिया के प्रकोप से किताबी पत्नी मन्ना (60) और रंभा पत्नी राजेंद्र (42) बीमार पड़ गई थीं।
दूषित पानी पीने से पड़ रहे बीमार
चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि पथरौर गांव में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। लोग दूषित पानी पीकर डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। गांव में मेडिकल टीम भेजी जाएगी। वहां अभी भी कई मरीज हैं, जो बीमार हैं। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा दी जाएगी। कुआं में ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जाएगा। दरअसल, पथरौर गांव के ग्रामीण नदी का दूषित पानी पीने के लिए विवश हैं। इसकी वजह से ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।