- जिला अस्पताल में चारों शवों का कराया गया पोस्टमार्टम सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों समेत 4 की मौत सीएम योगी ने भी घटना का लिया संज्ञान, अफसरों को दिए निर्देश
- जिला अस्पताल में चारों शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
- सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों समेत 4 की मौत
- सीएम योगी ने भी घटना का लिया संज्ञान, अफसरों को दिए निर्देश
चंदौली। पीडीडीयू नगर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार लोगों की मौत की घटना के बाद शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी डा. अनिल कुमार ने जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों से भेंट की। इस दौरान दर्दनाक हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रशासन की ओर से आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
पीडीडीयू नगर में बुधवार की रात सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों व गृहस्वामी के बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए थे। इस पर जिलाधिकारी व एसपी गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां घटना में जान गंवाने वाले काली महाल निवासी विनोद रावत, लोहा, कुंदन और न्यू महाल मुगलसराय निवासी अंकुर जयसवाल के परिजनों के साथ मुलाकात की। अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।