fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

नामांकन बाद बागियों की खबर लेगी पार्टी, चंदौली बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दिए साफ संकेत

चंदौली। जिला पंचायत चुनाव में बागी प्रत्याशी तकरीबन सभी दलों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत का झंडा बुलंद करने वाली की अच्छी खासी संख्या भाजपा में भी देखने को मिल रही है। बीजेपी आम तौर पर अनुशासित पार्टी मानी जाती है और प्रदेश की सत्ता में भी काबिल है लिहाजा यहां बगावत किसी अपराध से कम नहीं। पंचायत चुनाव में टिकट की घोषणा से पहले ही पार्टी ने साफ कर दिया था कि कोई भी पदाधिकारी पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगा। यदि वह टिकट टिकट मांगता भी है तो पहले अपने पद से इस्तीफा देना होगा। जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी साफ कह चुके हैं कि बागियों को चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दिए कार्रवाई के संकेत

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भी बागी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पूर्वांचल टाइम्स के साथ बातचीत में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने स्पष्ट किया कि पार्टी का कोई भी पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ रहा है। अधिकांश सीटों पर कोई विरोध या गतिरोध नहीं है। जहां कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं उनसे बातचीत की जा रही है। 15 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यदि पार्टी कार्यकर्ता प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। अनुशासनहीनता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button