fbpx
क्राइमचंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News : हैंडपंप पर नहा रहे थे पन्ना यादव, घर की मिट्टी की दीवार गिरने से हो गई मौत

चंदौली । बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा कटारूपुर के मोहन यादव के दो पुत्र उदयी व पन्ना अलग अलग रहते हैं। मंगलवार की शाम को जब पन्ना घर के सामने लगे हैंडपम्प पर नहा रहा था । तभी उदयी यादव की मिट्टी की दीवार भरभरा कर अचानक गिर गयी। जिसमें पन्ना यादव दब गया। दीवार गिरते देख परिजनों ने हो हल्ला मचाया। जिसपर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी।

इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला व एसआई अश्वनी राय सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबे को हटवाते हुए पन्ना यादव को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

इसके बाद पुलिस पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। उसकी पत्नी सरिता व तीन पुत्रियों आंचल, काजल, खुशबू और दो पुत्रों अभिषेक, अभिजीत का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।

 

Back to top button