fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

हाईवे पर फैला रखी दी दहशत, गिरोह चढ़ गया पुलिस के हत्थे

 

चंदौली। हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल की चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अलीनगर पुलिस ने रविवार को तड़के रेवसा गांव के पास बने अंडर पास के समीप गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। एक स्कार्पियो से चोरी किया गया छह जरीकेन डीजल, 12 बोर का तमंचा और फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस ने बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों में एक छत्तीसगढ़ और दूसरा सकलडीहा थाना क्षेत्र के भट्ठी गांव का रहने वाला है।
एएसपी प्रेमचंद ने पुलिस लाइन में घटना का अनावरण करते हुए बताया कि मुखबर की सूचना के आधार पर अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने टीम के साथ हाईवे पर रेवसा गांव के पास बने अंडरपास से दो लोगों को पकड़ा जो हाईवे पर खड़े ट्रकों से रात में डीजल चुराते थे। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कार्पियो बरामद की जिसमें छह जरीकेन में 210 लीटर चोरी का डीजल भरा हुआ था। शातिरों ने बताया कि वे रात मे हाईवे कि किनारे खड़े ट्रकों की टंकी से पाइप के सहारे डीजल चुराते थे और रात में ही उसे ठिकाने लगा देते थे। कभी कोई ट्रक चालक जाग जाता को तमंचा दिखाकर डरा देते और अपना काम कर निकल जाते थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए स्कार्पियो पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। बकौल एएसपी इस गिरोह से ट्रक चालक काफी परेशान थे। पकड़े गए आरोपितों में अजय चाौबे सकलडीहा क्षेत्र के भट्ठी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा अतुल गुप्ता थाना चिरमिरी छत्तीसगढ़ का निवासी है। टीम में हेड कांस्टेबल अजय कुमार, रविंद्र नाथ यादव, नीरज सिंह, सुमित सिंह, धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button