
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों को शिद्दत के आरक्षण का इंतजार है। दावेदारों की भावी योजना इसी पर टिकी है। ऐसे में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह का पंचायत आरक्षण पर काफी अहम बयान आया है। उन्होंने साफ किया कि इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण रोटेशन के आधार पर ही होगा। इस प्रक्रिया के तहत होने वाले आरक्षण से जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की तकरीबन 70 फीसद सीटों की मौजूदा स्थिति में बदलाव हो सकता है।
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि 2015 में हुए चुनाव के समय रोटेशन प्रक्रिया को शून्य घोषित कर नए सिरे से आरक्षण जारी किया गया था। इस दफा ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। अब रोटेशन प्रक्रिया से आरक्षण तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फरवरी में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जबकि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक चुनाव करा लिए जाएंगे।