
मिर्जापुर। धान खरीद को लेकर शासन की सख्ती के बाद भी कुछ अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। मिर्जापुर जिले में धान खरीद में घोटाला सामने आया है। एसडीएम मड़िहान रोशनी यादव ने क्रय केंद्र प्रभारी समेत 60 बिचैलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से बिचैलियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्र प्रभारी के बिचैलियों के साथ मिलकर तकरीबन 17 हजार क्विंटल धान खरीद में गड़बड़ी की है। कुल चार केंद्रों पर अनियमितता सामने आई है। बहरहाल एसडीएम ने सख्ती बरतते हुए एक धान क्रेय केन्द प्रभारी समेत 60 बिचैलियों के खिलाफ लालगंज थाना में 419, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।