fbpx
पंचायत चुनावराज्य/जिलालखनऊ

आर्डर…आर्डर…सुप्रीम कोर्ट में लगेगी आरक्षण के फैसले पर अंतिम मोहर, पूरा विवरण

लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर लोगों की निगाह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है। नए आरक्षण को लेकर दायर याचिका पर 26 मार्च यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। जिलों में फाइनल आरक्षण सूची का प्रकाशन भी इसी दिन होना है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर सकता है ताकि निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न कराए जा सकें।
दरअसल शासन स्तर से आरक्षण जारी करने के बाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर की गई। कोर्ट ने शासन को झटका देते हुए 2015 को आधार वर्ष मानते हुए आरक्षण जारी करने का फरमान सुना दिया। सरकार ने कोर्ट के फैसले के अनुसार दोबारा आरक्षण सूची जारी कर दी। अब नए आरक्षण को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। शुक्रवार को कोर्ट नया आरक्षण रद करने की याचिका पर सुनवाई करेगा। जबकि आरक्षण की अंतिम सूची भी शुक्रवार को ही जारी कर दी जाएगी और सूत्रों की माने तो इसी दिन या शनिवार तक चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो सकती है।

Leave a Reply

Back to top button