चंदौली। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस की हड़ताल के चलते आगामी सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे। जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते बैंकों मे ताला लटका रहेगा। इस तरह जरूरी लेनदेन से जुड़े काम निपटाने के लिए उपभोक्ताओं के पास केवल शुक्रवार का समय बचा है। इसके बाद चार दिन बाद ही बैंकों के ताले खुलेंगे।,
बैंक से जुड़े उपभोक्ताओं को खबर निराश कर सकती है। लेकिन शनिवार से लेकर मंगलवार तक बैंक बंद रहने वाले हैं। शनिवार को माह के दूसरे शनिवार की बंदी रहेगी तो रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहता है। जबकि सोमवार और मंगलवार को बैंक यूनियन ने हड़ताल का आह्वान किया है। निजी बैंक इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं लेकिन कुछ बैंकों की शाखाएं समर्थन में बंद रह सकती हैं। दरअसल बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।