
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव में मारपीट के बाद दबंगों द्वारा दलित परिवार की मड़ई जलाने की घटना पर पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश सरकार को घेरा है। ट्वीट के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाते हुए लिखा है कि दलितों के घरों को दबांगों द्वारा उजाड़ना क्या यही इनका दलित प्रेम है। केंद्र और प्रदेश सरकार के दलित मंत्री चुप क्यों हैं। यह अति चिंतनीय है। हालांकि चंदौली पुलिस ने मायावती के ट्वीट के जवाब में लिखा है कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विगत दिनों बर्थरा गांव में मेढ़ पर आने-जाने को लेकर दो जाति के लोगों में मारपीट हुई। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने दलित की मड़ई जला दी। हालांकि पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस घटना की आंच पूर्व सीएम मायावती तक पहुंच गई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और घटना को निंदनीय बताया है।