चंदौली। जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें 107 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की श्रेणी में चिह्नित किया गया। हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले इस दिवस पर गर्भवती को निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही परिवार नियोजन के बारे में भी जागरूक किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय ने इसके बारे में जानकारी दी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डा. आरबी शरण ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं की जांच के साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने के लिए पंजीकरण भी किया जाता है। इस दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाली गर्भवती की महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जाँच, ब्लड टेस्ट, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन जांच, अल्ट्रासाउंड की निःशुल्क सुविधा दी गई एवं परिवार नियोजन, खुशहाल परिवार के बारे में परामर्श भी दिया गया। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता मनोज कुमार ने बताया कि जांच में मधुमेह का स्तर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड के साथ गर्भवती के खतरे के लक्षण का पता लगाया जाता है। जैसे -भ्रूण का कम हिलना या न हिलना, तेज बुखार, त्वचा का पीलापन, हाथ पैरों व चेहरे पर सूजन, दौरे पड़ना , उच्च रक्तचाप, तेज सिर दर्द व धुंधला दिखना, योनि से रक्त स्त्राव यदि कोई भी जोखिम भरी स्थिति की संभावना हो तो उससे बचने के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। उन्होने बताया कि बुधवार को जिले में 1092 महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच (एएनसी) हुई, जिसमें 107 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की श्रेणी में चिह्नित किया गया।