चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत कमालपुर वाया सकलडीहा मार्ग पर शुक्रवार की शाम शराबी बस चालक ने आधा दर्जन राहगीरों को ठोंक दिया। दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। धीना पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया जबकि नाराज लोगों ने बस में तोड़फोड़ की।
सवारी बस UP 65 BT 8089 ढोढिया से मोहनियां तक चलती है। प्रतिदिन शाम को ढोढिया गांव के ईंट भट्ठे पर आकर खड़ी हो जाती है। एवतीं गांव निवासी चालक अजय यादव शुक्रवार की शाम को बस को भट्ठे पर खड़ी न करके तेजी से डेढ़ावल की ओर ले गया। इस दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। पुनः वापस लौटते समय डेढगावां गांव के पास दो लोगों को धक्का मार दिया। इसके बाद आगे गौसपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास उकनी निवासी विकास यादव को धक्का मार दिया। चालक यहीं नहीं रुका आगे खोर संपर्क मार्ग के पास कमालपुर निवासी दिलशाद (30) को चपेट में ले लिया। आगे कादिराबाद उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पास निमंत्रण करके वापस जा रहे नुवाव बिहार निवासी 30 वर्षीय राजू गुप्ता और 34 वर्षीय पप्पू पासवान को रौंद दिया। राजू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पप्पू पासवान ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। चालक किस कदर बदहवास था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतकों की बाइक बस के अगले भाग में फंस गई थी, चालक उसे घसीटते हुए तकरीबन दो किमी दूर इनायतपुर गांव तक ले गया। यहां ग्रामीणों ने बस को रोक लिया और पुलिस को खबर कर दी। धीना पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। चालक पकड़ा नहीं जाता तो न जाने और कितने लोगों को मौत की नींद सुला देता। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था।