वाराणसी। राजातालाब थाना अंतर्गत चंदापुर गांव में सोमवार की सुबह एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वृद्ध के मुंह से खून निकल रहा था। परिवार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु की और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। फॉरेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की है।
जानकारी के अनुसार, चंदापुर गांव निवासी रामजीत भगत उम्र 60 वर्ष परिवार से अलग सड़क किनारे झोपड़ी में रहते थे। परिवार वालों ने बताया कि रामजीत हर सुबह घर आते हैं और अपना काम कर के वापस झोपड़ी में लौट जाते हैं। सोमवार सुबह भी आए थें, उसके बाद झोपड़ी से ही पत्नी को फोन किया, पर आवाज साफ नहीं आई।
जब पत्नी और बच्चे झोपड़ी में पिता को देखने गए तो देखा रामजीत भगत जमीन पर गिरे हुए थे। उनके मुंह से खून भी निकल रहा था। मौके पर पहुंची जक्खनी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। और बॉडी को पीएम के लिए भेजवा दिया। परिवार ने रामजीत के हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने बताया कि रामजीत सिंह झाड़-फूंक का भी काम करते थे। जक्खनी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।