fbpx
चंदौलीशिक्षा

चंदौली में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में दो दिन पढ़ाएंगे अफसर, डीएम ने की समीक्षा

चंदौली। गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित मुफ्त अभ्युदय कोचिंग में सप्ताह में दो दिन अधिकारी भी पढ़ाएंगे। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कोचिंग संचालन की समीक्षा की। कोचिंग में शिक्षकों के साथ ही अफसर भी मार्गदर्शन व सुझाव देंगे। ताकि छात्रों की तैयारी में किसी तरह की असुविधा न हो सके।

 

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की कक्षाएं मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में संचालित हो रही हैं। उपाम की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में जिले में यूपीएससी/यूपीपीएससी के 53 व यूपीएसएसएससी के 29 छात्रों ने आवेदन किया। योजना के संचालन हेतु आउटसोर्सिंग के माध्यम से 01 कोर्स कोआर्डिनेटर, 01 कम्प्यूटर आपरेटर, तथा 01 मल्टी टास्क स्टाफ रखा जाएगा। कोचिंग में अध्यापन कर रहें शिक्षकों के अतिरिक्त सप्ताह में दो दिन अधिकारी मार्गदर्शन एवं सुझाव देंगे। नया आवेदन करने वाले छात्रों का चार नवंबर तक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में एक उपयुक्त कक्ष चिह्नित कर बच्चों को कोचिंग दिए जाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित कर ली जाए। निर्देशानुसार कोर्स कोऑर्डिनेटर, विशेषज्ञ टीचर्स आदि का चयन कर सुचारू रूप से कोचिंग क्लासेज चलाई जाए। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, सदर एसडीएम अजय मिश्रा, डीआईओएस डा. वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे आदि रहे।

Back to top button