
संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी पशु तस्करी जारी है। खासकर चकिया कोतवाली क्षेत्र पशुओं की तस्करी के लिहाज से काफी मुफीद है। विगत माह पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए दो तस्कर मगरौर पुल से कूद गए और जान गंवा बैठे। इस घटना से खाकी की खूब किरकिरी हुई। एडीजी जोन और चंदौली एसपी अमित कुमार ने स्थलीय मुआयना किया था और चकिया पुलिस को कड़ी फटकार भी लगाई थी। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार की रात चकिया कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर गांव के समीप दो पिकअप और एक मैजिक में लादकर ले जाए जा रहे 13 गोवंश को पुलिस ने मुक्त कराया और चार तस्करों को धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप को सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लादकर बिहार की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार तस्करों को पकड़ लिया और गोवशं को मुकत कराया। तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर प्लेट के वाहनों का इस्तेमाल किया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों में गोविंद कुमार यादव निवासी मझियार पहाड़ थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर, भीम पासवान निवासी शिवरामपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार, अरुण कुमार पटेल निवासी भरतपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी और रोहित कुमार बिंद निवासी गंगेश्वर नाथ थाना चुनार जनपद मिर्जापुर शामिल हैं।