
चंदौली। जिले में रविवार का दिन इस लिहाज से अच्छा रहा कि कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि 413 की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई। इनमें चार बालक, एक बालिका, 63 महिला व 345 पुरुष शामिल हैं।
जनपद में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 59 व नगरीय क्षेत्र के 02, चहनिया के 11, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 81 व नगरीय क्षेत्र के 06, चंदौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 56 व नगरीय क्षेत्र के 10, धानापुर ब्लाक के 3, नौगढ़ के 28, नियामताबाद ब्लाक के 61, डीडीयू नगर के 43, सकलडीहा ब्लाक के 35, शहाबगंज ब्लाक के 18 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई। जनपद में कोविड जाॅच हेतु कुल 657 नमूने संग्रहित किए गए। रविवार को 265 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए। इस प्रकार जिले में कोविड के कुल 13261 केस मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव केस की संख्या 3389 है। 9722 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 150 की मृत्यु हो चुकी है।