fbpx
वाराणसी

नगर निकाय चुनाव : वाराणसी के 21 वार्डों पर कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

वाराणसी। नगर निगम के चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है। इसी क्रम में कांग्रेस ने शुक्रवार को वाराणसी नगर निगम की 100 में से 21 सीटों पर पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। प्रदेश ध्यक्ष बृजलाल खबरी द्वारा जारी लिस्ट में सबसे पहला नाम वार्ड नंबर 84 गोला दीनानाथ के पार्षद सीताराम केसरी का है।

वार्ड नंबर 78 मदनपुरा से इशरत परवीन, वार्ड नंबर 38 ककरमत्ता से शहनाज अंसारी, वार्ड नंबर 43 पिशाचमोचन से आनंद पांडेय, वार्ड नंबर 44 सारनाथ से आशीष पांडेय, वार्ड नंबर 66 मध्यमेश्वर से अनिल पटेल, वार्ड नंबर 15 राजघाट से रानी देवी, वार्ड नंबर 90 रामपुरा से प्रमोद वर्मा , वार्ड नंबर 18 नई बस्ती से नासिर अली, वार्ड नंबर 11 हुकुलगंज से किशोरी लाल कन्नौजिया और वार्ड नंबर 92 लल्लापुरा कलां से डाली अंसारी को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा वार्ड नंबर 27 जोल्हा दक्षिणी से रेहान खातून, वार्ड नंबर 80 ओंकालेश्वर से रेशमा परवीन, वार्ड नंबर 64 लल्लापुरा खुर्द से प्रिंस कुमार (खगोलन), वार्ड नंबर 62 डिठोरी महाल से विनय कुमार शदेजा, वार्ड नंबर 79 बिंदु माधव से पूनम तिवारी, वार्ड नंबर 58 खजुरी से मयंक चौबे, वार्ड नंबर 63 जलालीपुरा से शबाना अंसारी, वार्ड नंबर 94 कमलगड़हा से नूरजहां परवीन, वार्ड नंबर 21 तरना से रामकेश यादव और वार्ड नंबर 86 पितरकुंडा से दिलशाद हाशमी को टिकट दिया गया है।

Back to top button