
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को संवेदनशील बूथों का भ्रमण किया। इस दौरान बूथों पर सुविधाएं देखीं। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम व एसपी पीडीडीयू नगर स्थित शिवमूरत सिंह मेमोरियल इंटर कालेज और नगर पालिका इंटर कालेज पहुंचे। वहां आयोग के मानक के अनुरूप सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप, साफ-सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान दिखी छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व प्रधानाचार्य आपसी समन्वय बनाकर सुविधाएं सुनिश्चित करें। बूथों पर मानक के अनुसार सुविधाएं होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम व एसपी ने बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी अवलोकन किया। मतदाताओं के प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था पर जोर दिया। कहा नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन सख्त है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य मौजूद रहे।